कामयाब होना है तो इच्छा, विचार और सोच का अंतर समझलों !!
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ, एस०पी० सिंह और आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की इंसान की इच्छा, विचार और सोच में क्या अंतर होता है !!
आपको ये जानकार आश्चर्य होगा की हमारे देश में 90% लोग अपनी सोच की बजह से गरीब है और इसका दोषी वो अपनी किस्मत को बताते है, कि मेरी किस्तम ही ख़राब है, इसलिए में गरीब हूँ, लेकिन सच ये नहीं है, सच्चाई ये है कि इंसान अपनी सोच से ही गरीब और अमीर बनता है |
अब सवाल ये है की सोच से आदमी अमीर कैसे बन सकता है? अब आप कहेंगे की मैंने सोच लिया
कि मैं अमीर बन जाऊ तो क्या मैं अमीर बन जाऊंगा?
तो इसका सही जवाब ये है कि जिस दिन आप अपनी सोच को ऐसा बना लोगे तो आप अमीर जरूर बन जाओगे, लेकिन आपने ऊपर जो बात बोली है “मैं अमीर बन जाऊं “ तो ये सोच नहीं है ये आपकी एक इच्छा है जो अभी-अभी आपके दिमाग में आई है |
सबसे पहले किसी भी व्यक्ति या वस्तु के विषय में इंसान की कोई इच्छा प्रकट होती है और आपकी इच्छा से बनते है विचार !!
अगर आपके मन में ये इच्छा जाग्रत हुई है कि “मैं अमीर बन जाऊं “ तो उसके बाद आपके मन मैं 2 विचार उत्पन्न होगे – 1. मैं अमीर नहीं बन पाउँगा, इसलिए ये सोचना ही बेकार है और दूसरा 2. मैं अमीर कैसे बन सकता हूँ !!
अगर आपके मन में पहला विचार ज्यादा शक्तिशाली है तो आपकी इच्छा यही पर खत्म हो जाती है और आप आगे कोई काम नहीं करेंगे और आपका दिमाग बंद हो जायेगा और अमीर बनने की तरफ आपका दिमाग कोई नये विचार प्रकट नहीं करेगा !! और यदि आप दूसरे विचार पर ज्यादा ध्यान देते है तो फिर आपका दिमाग काम करना शुरू कर देगा और आपको अमीर कैसे बना जा सकता है के बारे में नये विचार प्रकट करके देगा |
कि आप ऐसा क्या काम करें जिससे अमीर बना जा सके, जब आपके मन में ये विचार आएगा तो फिर आपका मन और विचार प्रकट करेगा कि जल्दी अमीर बनने के लिए मैं कहीं से ज्यादा सा पैसा चोरी कर लूं या फिर अपना कोई बिजनेस शुरू करलू और बिजनेस करके पैसा कमाऊ और अमीर बन जाऊ |
अगर आप चोरी करने वाले विचार पर ज्यादा ध्यान देंगे तो आपका दिमाग उसी क्षेत्र में काम करेगा और आपको चोरी करने के नये-नये आईडिया देगा और उसके साथ ही आपको ये भी बताएगा की चोरी करना बहुत बड़ा अपराध भी है और आपको हमेशा के लिए जेल भी हो सकती है |
यानी कि जहाँ एक तरफ आपका दिमाग आपको उस कार्य को करने की प्रेरणा देता हैं तो दूसरी तरफ उस कार्य से होने वाली परेशानी से सावधान भी करता है, अब ये आपकी सोच पर डिपेंड करता है की आप कौन सा काम करने का निर्णय लेते है !!
अगर आप सही कार्य करने का निर्णय लेते है तो आपका दिमाग उसी क्षेत्र में चलेगा और आपकी कामयाबी के लिए नये-नये तरीके बताएगा जिनपर चलकर आप एक अच्छे सफल, कामयाब और अमीर व्यक्ति बन सकते है, और अगर आपने अपने गलत विचारों को अपनाया तो आपका दिमाग उसी तरह की जानकारी आपको देगा जिससे आप और ज्यादा गलत काम करते जायेंगे और एक दिन आपकी जिंदगी बर्बाद हो जायेगी !!
अतः आपकी जो इच्छा होती है उससे आपके विचारों का निर्माण होता है और आपके जो विचार होते है उनसे आपकी सोच का, अगर आप अपने अच्छे विचारो को अपनाते है तो आपकी सकारात्मक सोच बनती है और आप अपने जीवन में एक अच्छे, सफल,कामयाब और अमीर इंसान बन जाते है और अगर आप अपने गलत विचारों को अपनाते है तो आपकी नकारात्मक सोच बनती है और नकारात्मक सोच वाला आदमी कभी कामयाब नहीं हो सकता है !!
तो अब आप इच्छा, विचार और सोच का अंतर अच्छे से समाज गए होंगे !! अगर आपको मेरे ये विचार अच्छे लेगे है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करने में हमारी सहायता करें !! अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए हुये विडियो को एक बार जरूर देखिये और भी बहुत कुछ आपको इस विडियो में मिलेगा –
Best Business Idea !! ये चीज अमीर बना देती है !! एक बार जरूर देखें !! अमीर बनने का सीक्रेट !! विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=ibMgOOsGJ9w
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, अपना कीमती समय देने के लिए !!
Sir mujhko bhi aapke sath judna par kuch time lag raha he ,, men 4 sal se ek ghanta har din likhta hun aur ab aapke jariye men youtube par dalna chata hun, men ek video har roj bana sakta hun ! dhanyawad
Aapko bahot bahot badhai .. sp sir jo itna achcha kaam kar rahe ho ! Aapka shukriya
Mo.7024849018
Kuchvi karne kuch nohi milata nohi kintu milta tob sehi piletfram mileto